हनुमान बरी: होली 2020

होली की उमंग के साथ श्री हनुमान बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए गाँव के लोग उमड़-उमड़ कर दर्शन हेतु आरहे हैं। इस बार की होली पर हनुमान बरी को गेहूँ की हरी-भरी बालियों ने चारों ओर से घेर रखा था। हरी चादर के इस बिछोने को देखने का आनंद ही कुछ अनोखा है। बच्चे तो इस दैवीय वातावरण को देखकर अत्यधिक रोमांचित हो जाते हैं, और हनुमान बरी के इस मनोरम सानिध्य से घर आने की सुध ही भूल जाया करते हैं।




Comments